नारायणराव अमृतराव देशमुख महाविद्यालय में महाराष्ट्र स्टार्ट अप यात्रा
नये-नये उद्योगों की दी गई जानकारी
चांदुर बाजार-दि. 24 स्थानीय स्व. नारायणराव अमृतराव देशमुख महाविद्यालय में कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता व नाविन्यता विभाग महाराष्ट्र शासन द्बारा संचालित महाराष्ट्र स्टार्ट अप यात्रा का आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया है.
इस यात्रा में नये नये उद्योग की जानकारी दी गई. स्टार्ट अप यात्रा के अधिकारियों ने इस समय विद्यार्थियों से संवाद साधा. विद्यार्थियों में नाविन्यपूर्ण औद्योगिक कल्पना का हम उपयोग करेंगे. जिसके कारण विद्यार्थी सामने आकर अपना कल्पना संशोधन कौशल्य प्रस्तुत करे, ऐसा आवाहन किया गया है.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वनिता चोरे, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक भोरजार, डॉ. नीना चवरे तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने परिश्रम किया.