अमरावतीमहाराष्ट्र

7 नवंबर से महाराष्ट्र राज्य आंतरविद्यापीठ आपदा पूर्व तैयारी प्रशिक्षण शिविर

राज्य की 23 विद्यापीठ के 1048 विद्यार्थी लेंगे सहभाग

अमरावती/दि.5– संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के ‘आव्हान- 2024’ चान्सलर्स ब्रिगेड महाराष्ट्र राज्य आंतरविद्यापीठ आपदा पूर्व तैयारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 7 से 16 नवंबर को दौरान किया गया है. 7 नवंबर को शाम 5 बजे शिविर का उद्घाटन संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मिलिंद बाराहाते की अध्यक्षता में पुणे के एन डी आर एफ संतोष सिंग के कर कमलों ,द्बारा किया जायेगा.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, प्र- कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे, व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. रवींद्र कडू, भैया साहब मेटकर, डॉ. वी.एच. नागरे, डॉ. नितीन चांगोले, प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. इस शिविर में 23 विद्यापीठ के 1048 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. जिसमें 604 छात्र व 444 छात्राओं का समावेश रहेगा. साथ ही 72 टीम व्यवस्थापक भी सहभाग लेंगे.
इस शिविर में उपस्थित प्रशिक्षनार्थियों को आपदा व्यवस्थापन का प्रशिक्षण एन. डी. आर.एफ पुणे की टीम द्बारा दिया जायेगा. प्रशिक्षणार्थियों को अग्नि सुरक्षा, अग्निरोधक, जंगल की आग, भूकंप, ज्वालामुखी, भुस्खलन, सर्पदंश, जैविक व रासायनिक आपदा, आणविक आपदा, बाढग्रस्त व्यवस्थापन, रोप रेस्क्यु, प्रथमोपचार इस तरह की विविध आपदाओं के व्यवस्थापन का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
9 दिन तक चलनेवाले इस आपदा पूर्व तैयारी प्रशिक्षण शिविर का समापन 16 नवंबर को सुबह 8 बजे किया जायेगा. समापन समारोह की अध्यक्षता संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मिलिंद बाराहाते करेंगे. तथा प्रमुख अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सौरभ कटियार, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा, प्र- कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे, व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. प्रवीण रघुवंशी, डॉ. आर.डी. सिकची, डॉ. अविनाश बोंडे, डॉ. विद्या शर्मा उपस्थित रहेंगे. इस समारोह में उपस्थित रहने का आवाहन कुल सचिव डॉ. अविनाश असनारे तथा उच्च व तकनीक शिक्षा विभाग के रासेयो कक्ष राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. नीलेश पाठक, विद्यापीठ रासेयो संचालक डॉ. नीेेलेश कडू ने किया है. ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्बारा विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर ने दी.

Back to top button