अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र राज्य नाट्य स्पर्धा 15 नवंबर को

15 सितंबर तक प्रतियोगियों के आवेदन आमंत्रित

सांस्कृतिक कार्यमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दी जानकारी
मुंबई- ./ दि.17  शासन के सांस्कृतिक कार्य संचालनालय की ओर से 15 नवंबर 2022 से शुरु होने वाले राज्य नाट्य प्रतियोगिता के लिए हौशी नाट्य संस्थाओं से 17 अगस्त से 15 सितंबर तक प्रवेश पाने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है, ऐसी जानकारी सांस्कृतिक कार्यमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दी.
61 वें हौशी मराठी नाट्य स्पर्धा की प्राथमिक फेरी 15 नवंबर से महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न प्रतियोगिता केंद्र पर आयोजित की जाएगी. राज्य हौशी हिंदी, संगीत व संस्कृत नाट्य स्पर्धा की अंतिम फेरी 1 जनवरी 2023 से प्रति एक केंद्र पर आयोजित की जाएगी. इसी तरह 19 वें महाराष्ट्र राज्य बालनाट्य स्पर्धा की प्राथमिक फेरी 1 जनवरी 2023 से 10 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. विकलांग बालनाट्य स्पर्धा की अंतिम फेरी फरवरी 2023 में आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता के लिए 3 हजार रुपए अमानत रकम, बाल नाट्य के लिए 1 हजार रुपए की रकम प्रतियोगी संस्थाए संचालक सांस्कृतिक कार्य महाराष्ट्र राज्य मुंबई के नाम से भेंजे. प्रयोग प्रस्तुत करने के बाद रकम की डीडी संस्था को वापिस दी जाएगी.
पंजीकृत होैसी नाट्य संस्था इसी तरह पिछले वर्ष नाट्य प्रतियोगीता में शामिल नाट्य संस्था प्रतियोगिता के लिए निर्धारित प्रवेशिका, नियम संचालनालय के ुुु.ारहरीरपीर्ज्ञीीींळ.ेीस. इस वेबसाइड पर नए संदेश प्राप्त होंगे. जरुरी दस्तावेज के साथ आवेदन 15 सितंबर 2022 तक प्रस्तुत करे, निर्धारित समय के बाद आवेदन नहीं स्वीकारे जाएंगे. अपात्र या त्रुटीयुक्त आवेदन के लिए किसी प्रकार का पत्र व्यवहार नहीं किया जाएगा. वक्त पर नाट्य प्रयोग में शामिल नहीं हुए तो जमा की गई अमानत रकम सरकारी कोषागार में जमा की जाएगी. नियमों का उल्लंघन करने पर संस्था को अपात्र घोषित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान सांस्कृतिक कार्यमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने किया है.
बॉक्स
इस पते पर करे आवेदन
– मुंबई, कोकण व नाशिक विभाग की संस्थाएं, संचालक सांस्कृतिक कार्य संचालनालय, जुने सचिवालय, विस्तार भवन, पहला माला, महात्मा गांधी मार्ग मुंबई-32 (022-22043550)
– पुणे महसूल विभाग की संस्थाएं, सहायक संचालक सांस्कृतिक कार्य संचालनालय, विभागीय कार्यालय बंगला क्रमांक 4, विमानतल रोड, पुणे (9579085918)
– औरंगाबाद महसूल विभाग की संस्थाएं, सहायक संचालक सांस्कृतिक कार्य संचालनालय, विभागीय कार्यालय रुम नं.-02, एमटीडीसी बिल्डिंग, गोल्डी टॉकीज के सामने, स्टेशन रोड, औरंगाबाद- 431005 (08788893590)
– नागपुर, अमरावती महसूल विभाग की संस्थाएं, सहायक संचालक सांस्कृतिक कार्य संचालनालय, विभागीय कार्यालय व्दारा : अभिरक्षक, मध्यवर्ती संग्रहालय, अस्थायी प्रदर्शन हॉल तल माला सिविल लाइन नागपुर- 440001 (0712-2554211) पर आवेदन करे.

Related Articles

Back to top button