अमरावती

करीबन सात वर्ष बाद महाराष्ट्र टीम को सिल्वर मेडल

पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के हाथों सफल खिलाड़ियों का गौरव

अमरावती/दि.30- स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा हाल ही में प्रशिक्षित की गई टीम ने राष्ट्रीय वॉटर पोलो संघ में सफलता हासिल की है. करीबन सात वर्ष बाद राष्ट्रीय वॉटर पोलो स्पर्धा में महाराष्ट्र को सिल्वर मेडल प्राप्त करने का बहुमान मिला है. हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने इन सफल स्पर्धकों का गौरव किया.
16 से 20 जुलाई दरमियान आयोजित इस राष्ट्रीय वॉटरपोलो स्पर्धा में हव्याप्र मंडल के जसमीत राहाल, दिशा यादव व श्रावणी सपाटे ने रजत पदक प्राप्त किया है. यह स्पर्धा ओडिसा (भुवनेश्वर) में आयोजित की गई थी. जिसमें इन तीनों स्पर्धकों ने प्रतिनिधित्व किया. मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर की जिम्मेदारी एनआइसी प्रशिक्षक प्रा. डॉ. योगेश निर्मल को सौंपी गई थी.
महाराष्ट्र संघ ने दिल्ली, आसाम, कर्नाटक आदि टीमों को पराजित कर अंतिम मुकाबले में प्रवेश किया व महाराष्ट्र संघ को राष्ट्रीय स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त हुआ. खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, संस्था सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, संगठना के अध्यक्ष प्रा. वसंत हरणे, टॉमी जोस, प्रा. डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, प्रा. डॉ. योगेश निर्मल, प्रा. डॉ. प्रतिमा बोंडे, सा.प्र. मयुर व सांजाली को दिया है.

Related Articles

Back to top button