
अमरावती/दि.4 – अवैध संबंध और प्रेम संबंधों के चलते देश में हत्याओं की संख्या काफी इजाफा होते दिखाई दे रहा है. वर्ष 2019 में अवैध संबंधों के कारण महाराष्ट्र में सबसे अधिक 245 हत्याएं हुई है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरों (एनसीआरबी) के आंकडों के अनुसार महाराष्ट्र में प्रेम संबंधों और अवैध संबंधों के चलते तीन वर्ष में 1119 लोगों की हत्सा की गई है.
एनसीआरबी के आंकडों के अनुसार वर्ष 2019 में अवैध संबंधों के कारण 245 लोगों का मर्डर हो गए. यह संख्या देश में सबसे ज्यादा है. इस मामले में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडू का नंबर आता है. जहां अवैध संबंधों के कारण 211 जिंदगियां खत्म हो गई है. देश में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर है. यहां अवैध संबंधों के चलते 169 लोगों की जान गई है. पूरे देशभर में 2019 में अवैध संबंधों के चलते 1602 हत्याएं दर्ज की गई है. प्रेम संबंध में भी देश में हत्याओं का प्रमाण बढा है. वर्ष 2019 में प्रेम संबंध के चलते 1570 हत्याओं की शिकायतें दर्ज हुई है. इस मामले में उत्तर प्रदेश की स्थिति बेहद खराब है. जहां प्रेम संबंधों के चलते 385 हत्याएं की गई. बिहार में 270 हत्या के मामलों के साथ बिहार दूसरे नंबर पर है और 148 मामलों के साथ महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है. वर्ष 2019 में देशभर में 28 हजार 918 इतनी हत्याओं की शिकायतें दर्ज की गई थी. जिसमें सबसे अधिक यानी 9516 हत्याएं आपसी विवाद के चलते हुई है. इसके अलावा संपत्ति विवाद, पारिवारिक विवाद, निजी दुश्मनी भी हत्याओं के मामले में कारणीभूत थी.
पैसों के विवाद मेें महाराष्ट्र में सबसे अधिक हत्याएं
वर्ष 2019 में पैसो को लेकर विवाद के कारण भी महाराष्ट्र में सबसे अधिक यानी 209 हत्याएं हुई है. महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार का क्रमांक लगता है. उत्तर प्रदेश 149 और बिहार में 143 हत्याएं पैसों के लेनदेन के कारण हुई है. देशभर में वर्ष 2019 में पैसों के विवाद के कारण 1067 हत्या के मामले दर्ज हुए है.
बच्चों की हत्या में भी महाराष्ट्र अव्वल
वर्ष 2019 में भी महाराष्ट्र बच्चों की हत्याओं के मामलों में भी देश में सबसे अव्वल स्थान पर रहा है. महाराष्ट्र में 6 साल उम्रगुट के बच्चों की हत्या के 77 मामले दर्ज किये गए है, जिसमें 43 लडकियों और 34 लडकों का समावेश है. महाराष्ट्र में 6 सेे 12 उम्रगुट के 41 बच्चों की हत्या के मामले दर्ज हुए है और उत्तर प्रदेश में उक्त उम्रगुट के 74 बच्चों की हत्याओं के मामले दर्ज किये गए है और इस मामले में यूपी देश में प्रथम व महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है. 12 से 16 साल की उम्रगुट के 106 हत्याएं केवल महाराष्ट्र में ही हुई है. इस संदर्भ में महाराष्ट्र देश का अव्वल राज्य माना जाता है. और मध्यप्रदेश हत्याओं के 43 केसेस दर्ज कराकर दूसरे स्थान पर है.
राज्य में जानलेवा साबित हुए प्रेम तथा अवैध संबंध के मामले
वर्ष प्रेम में हत्या अवैध संबंध में हत्या
2019 123 222
2018 125 256
2017 148 245