छतों पर सौर उर्जा में महाराष्ट्र अव्वल, केंद्र ने दिए 260 करोड
सूर्यघर योजना की सफलता
अमरावती/दि. 30 – घरों की छत पर सौर उर्जा के पैनल लगाकर बडी मात्रा में बिजली उत्पादन के कारण केंद्र ने महाराष्ट्र को 260 करोड प्रोत्साहन राशि दी है. यह जानकारी महावितरण के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि, महाराष्ट्र सौर उर्जा में देश में अव्वल है. अब तक 237656 बिजली उपभोक्ताओं ने सौर पैनल लगवा लिए है. जिनसे 2738 मेगावैट बिजली उत्पादन हो रहा है.
चंद्र ने बताया कि, एक किलो वैट क्षमता के प्रकल्प हेतु 30 हजार और तीन किलो वैट प्रकल्प के लिए 78 हजार रुपए सबसीडी मिल रही है. प्रधानमंत्री सूर्यघर निशुल्क विद्युत योजना में 81938 ग्राहकों ने लाभ उठाया है. उन्हें 647 करोड का अनुदान दिया गया है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने योजना का लाभ सीधा ग्राहक को होने से इसके प्रभावी क्रियान्वयक के निर्देश महावितरण को दिए. योजना में 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाती है. अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी हो सकती है. महाराष्ट्र में सौर उर्जा का काम अच्छा हो रहा है.