महापुरुषों व कामगारों के बलिदान से महाराष्ट्र की निर्मिती
कार्तिका गजभिये का प्रतिपादन

अमरावती/दि.2– महापुरुषों व कामगारों के तथा श्रमजिवी लोगों के बलिदान से ही महाराष्ट्र राज्य की निर्मिती हुई है, ऐसा प्रतिपादन कैनरा बैंक मंडल प्रबंधक कार्तिका गजभिये ने व्यक्त किया. वे स्थानीय पंचशील हाऊसिंग सोसायटी स्थित मेत्ता बहुुउद्देशीय संस्था द्वारा संचालित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अभ्यासिका में 1 मई महाराष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय कामगार दिन के अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर बोल रही थी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता साप्ताहिक वज्जी संदेश की संपादिका तथा आंबेडकरी ज्येष्ठ कवियत्री माया वासनिक ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में कैनरा बैंक मंडल प्रबंधक कार्तिका गजभिये, मेत्ता बहुउद्देशीय संस्था संचालिका रमा घरडे, साप्ताहिक वज्जी संदेश के उपसंपादक आर. एस. तायडे, डॉ. कमलाकर गोवर्धन, मेत्ता बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष सुरेंद्र घरडे, आंबेडकरी पथ्य नाटककार विलास थोरात, भीमराव गजभिये, साप्ताहिक वज्जी संदेश के कार्यकारी संपादक धर्मशील गेडाम उपस्थित थे. सभी मान्यवरों के हस्ते ध्वजारोहण किया गया और महाराष्ट्र दिन की शुभकामना दी गई. इस समय अभ्यासिका के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.