अमरावती

पेंचाक सिलाट स्पर्धा में महाराष्ट्र ने मारी बाजी

अमरावती जिले को दो पदक

अमरावती/दि.3 – पश्चिम क्षेत्र पेेंचाक सिलाट स्पर्धा का आयोजन दिव दमन यहां 25,26,27 फरवरी को किया गया था. तीन दिवसीय इस स्पर्धा में दिव दमन, गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान इन पांच राज्यों के 575 खिलाडियों ने सहभाग लिया था. स्पर्धा में महाराष्ट्र राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
अमरावती जिले की सायली कालीचरण कोरी ने स्वर्ण पदक तथा समीधा विजय इंगले ने कास्य पदक प्राप्त किया. इंडियन पेेंचाक सिलाट एसो. अध्यक्ष किशोर यावले ने विजेताओं का सत्कार कर शुभकामनाएं दी. इस समय पेेंचाक सिलाट एसो. अध्यक्ष सुमीत घरडे, सचिव व प्रशिक्षक आकाश तिजारे, मार्गदर्शक प्रवीण गुल्हाने उपस्थित थे.

Back to top button