अमरावती

महाराष्ट्र दिन के उपलक्ष्य में कामगारों का सत्कार

टिफिन का भी किया गया वितरण

  • शिवसेना युवा नेता विजय मंडले का सामाजिक उपक्रम

अमरावती/दि.3 – महाराष्ट्र दिन के उपलक्ष्य में फ्रेजरपुरा यहां पर युवा सेना नेता विजय मंडले द्बारा सत्कार सामरोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे के हस्ते कामगारों का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया तथा इन कामगारों को आवश्यक टिफिन बॉक्स का भी वितरण किया गया साथ ही ऑटोचालक कामगारों को 1500-1500 रुपए का भी वितरण किया गया.
उसी प्रकार गरीब जरुरतमंद परिवारों को एक महीने का नि:शुल्क अनाज भी दिया गया. इस समय शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने कहा कि, महाविकास आघाडी सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाने के साथ उनके भोजन व राशन की व्यवस्था भी कर रही है. निराधार गरीबों के लिए नि:शुल्क शिवभोजन थाली की भी व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर अतुल जयस्वाल, सुधीर मंडले, संजय गायकवाड, उमेश मंडले, अफीज खान, संतोष भीमले, विशाल मंडले, देवेन्द्र माने, बाबू जयस्वाल, लाल परिवाले, शुभम दिवान, केतन पातलवंशी, यश मंडले, राखी मंडले, दीपक गायकवाड, वर्षा तायडे, बबीता तिरथकर, मंजू काले, तुलजा मंडले, पारु मंडले, संगीता मंडले, माया मंडले, रीना मंडले आदि उपस्थित थे.

Back to top button