तिवसा में महाराष्ट्र की सबसे बडी महिला कांग्रेस नेता पराजित
भाजपा के राजेश वानखडे 8 हजार वोटों से विजयी
* यशोमति ठाकुर को देखना पडा हार का मुंह
* तट्टे के बाद पहली बार खिला कमल
तिवसा /दि. 23-(दोपहर 4.30 बजे)- तिवसा विधानसभा सीट से चौकानेवाला नतीजा प्राप्त हुआ जब भाजपा के युवा नेता राजेश वानखडे ने लगभग एक लाख वोट प्राप्त कर कांग्रेस की धुरंधर नेत्री यशोमति ठाकुर की विजय का सिलसिला तोडा. वानखडे करीब 8 हजार वोटों से विजय प्राप्त कर अपनी पिछली पराजय का बदला लेने में सफल रहे. वहीं कांग्रेस खेमे के लिए यह धक्कादायक पराजय रही. उसकी महाराष्ट्र की सबसे बडी और दबंग महिला नेत्री को हार का स्वाद चखना पडा. पिछले तीन चुनाव से यशोमति ठाकुर अपने दिवंगत पिता भैयासाहब ठाकुर की विरासत बराबर संजोए थी. इस बार भाजपा, शिवसेना और महायुति के कार्यकर्ताओं ने एकजुट प्रयत्न कर युवा वानखडे को विधानसभा में पहुंचा दिया. समाचार लिखे जाने तक 23 राऊंड हो चुके थे. जिसमें यशोमति ठाकुर को 91 हजार और राजेश वानखडे 99 हजार से अधिक वोट प्राप्त हुए थे.
वानखडे की विजय में बेशक हिंदुत्व कार्ड और भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सांसद डॉ. अनिल बोंडे की रणनीति व मेहनत का योगदान बताया जा रहा है. उसी प्रकार सांसद रही नवनीत राणा ने भी तिवसा में जोर लगाया था. जिससे राजेश वानखडे अपने दूसरे प्रयास में न केवल विधानसभा में दाखिल होने में सफल रहे बल्कि उन्होंने बडी नेत्री को पराजित कर भाजपा में भी रुतबा बढा लिया है.
* पहले राऊंड से कायम रही बढत
राजेश वानखडे डाक वोटों की गिनती से ही आगे रहे. उन्होंने अपनी बढत आखिरतक कायम रखी. इतना जरुर हुआ कि, यह बढत कम-अधिक होती रही. जबकि यशोमति ठाकुर पिछडती रही. आखिरकार 8 हजार वोट अधिक प्राप्त कर राजेश वानखडे जायंट कीलर सिद्ध हुए. पिछली बार 15 साल पहले भाजपा ने यह सीट जीती थी. जब उसके उम्मीदवार साहेबराव तट्टे युति में विजयी रहे थे.
* लोकसभा की सफलता नहीं दोहरा सकी
लोकसभा में कांग्रेस के बलवंत वानखडे की विजय में महती भूमिका निभानेवाली यशोमति ठाकुर और कांग्रेस जिले में वैसी सफलता दोबारा प्राप्त करने में असफल रहे. ठाकुर ने बलवंत वानखडे को विजयी बनाकर जब पहली बार दिल्ली ले गई तो कांग्रेस का हर छोटा-बडा नेता उनसे मिलने बेताब था. आखिर यशोमति ने उस समय की चर्चित सांसद नवनीत राणा को पराजित किया था. यशोमति जिले में कांग्रेस की बडी नेता तो है ही. महाराष्ट्र प्रदेश में भी उनका रुतबा दबंग महिला नेत्री के रुप में रहा है. इस बार उनके सामने पिछली बार के प्रतिद्वंदी राजेश वानखडे ही थे. वानखडे का शिवसेना छोडकर भाजपा में आने का पैतरा उनके लिए उपयोगी रहा.
* तिवसा से आ रही थी खबरें
तिवसा में कांग्रेस का बडा पेड उखडनेवाला है, इस प्रकार की खबरे चुनाव दौरान चल रही थी. मतदान के बाद ऐसे संकेत बढ गए थे. फिर भी बीजेपी के लोग भी सावधानी से प्रतिक्रिया दे रहे थे. एक बडे नेता ने कहा था कि, तिवसा और अचलपुर में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, किंतु जीत को लेकर वे भी आश्वस्त नहीं थे.
* फाइनल आंकडे
राजेश वानखडे – 99099
यशोमति ठाकुर – 91125