अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र की लोक संस्कृति कला उत्सव संपन्न

माउली ग्रैंड इवेंट की शानदार प्रस्तुति

अमरावती/दि.08– मराठी अस्मिता, परंपरा, संस्कृति, कला, पहनावे एवं संस्कारों का जतन करने के साथ ही उनसे नई पीढी को परिचित करने के लिए माउली ग्रैंड इवेंट में चैत्र गौरी के पर्व का औचित्य साधते हुए महाराष्ट्र की लोकसंस्कृति कला उत्सव एवं हल्दी कुमकुम समारोह का आयोजन विगत 5 मई को स्थानीय जोशी हाल में किया था. बेहद शानदार पद्धति से आयोजित इस कार्यक्रम में मराठमोली सौंदर्य स्पर्धा, ‘नउवारिचा ठसका’ लावणी स्पर्धा तथा ‘मराठी नार, मी सुंदर’ कला संस्कृति पर आधारित स्पर्धा का आयोजन किया गया था.

विख्यात समाजसेवी नानकराम नेभनानी के विशेष सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल प्रत्येक महिला को सोनरुपम जेम्स एण्ड ज्वेलर्स की ओर से गोल्डन चुडियों का सेट उपहार के तौर पर प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे, दी स्वामिनी ग्रुप की अध्यक्षा कल्पना देशमुख, पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे, नितिन कदम, माधुरी धर्माले, पूजा मानकर व भारती दातेराव आदि उपस्थित थे. इस समय ली गई विभिन्न स्पर्धाओं के तहत लावणी स्पर्धा में संस्कृति वाघुलकर प्रथम, वैष्णवी राठोड द्वितीय व तृष्णा सुने तृतीय स्थान पर रहे. वहीं गीतांजलि तारे व अर्पिता बोधनकर को प्रोत्साहन पर पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही मराठमोली सौंदर्य स्पर्धा में प्रीति मिश्रा प्रथम, वैशाली शिरभाते द्वितीय व राधा इंगोले तृतीय स्थान पर रहे. साथ ही आरती इंगोले व सोनल मोलके को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा ‘मराठी नार मी सुंदर’ स्पर्धा में सारिका भेरडे विजयी रही.
इस स्पर्धा में परीक्षक के तौर पर शीतल बावणे, राधा देठेकर व मुक्ता बहाले ने जिम्मा संभाला. वहीं प्रास्ताविक स्वाति बडगुजर, मंच संचालक पल्लवी वैद्य यादगिरे व आभार प्रदर्शन करुणा कदम ने किया. इस आयोजन हेतु वीर पावस, रॉयल मेक ओवर टूडियो, ठाकुर बुटिक, वृषाली कलेक्शन, अन्नपूर्णा गृह उद्योग, नंदीनी गिफ्ट सेंटर, बीट बॉक्स झुंबा एण्ड डान्स अकादमी, एसपीएस स्पोट्स अकादमी एवं सोन रुपम जेम्स एण्ड ज्वेलर्स का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.

विशेष उल्लेखनीय है कि, संस्कृति दर्शन के इस अनुठे कार्यक्रम में अमरावती के विभिन्न समाजो व घटकों से वास्ता रखने वाली महिलाओं ने बडे उत्साह के साथ नउवारी लुगडा धारण कर हिस्सा लिया था और कार्यक्रम मेें आयोजक, परीक्षक, सुत्र संचालक, फोटोग्राफर, स्पर्धाओं में शामिल प्रतिभागी एवं कार्यक्रम देखने हेतु आयी महिलाएं भी लुगडा परिधान करते हुए मराठी शैली में साज-श्रृंगार के साथ उपस्थित हुई थी. इस अनूठे आयोजन हेतु माउली ग्रैंड इवेंट की स्वाती बडगुजर, विद्या सरोदे, करुणा कदम व नंदा वाघमारे का हर स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है. जिससे उत्साहित होकर माउली ग्ंैरड इवेंट द्वारा कहा गया है कि, भविष्य में भी कला, संस्कृति, पर्यावरण, शैक्षणिक व क्रीडा आधारित विविध कार्यक्रमों का आयोजन माउली ग्ंैरड इवेंट की ओर से किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button