अन्य शहरअमरावतीविदर्भ

प्राकृतिक संकट दूर करने माताजी मंदिर में महाआरती

शिवसेना धामणगांव रेलवे शहर का आयोजन

धामणगांव रेलवे/दि.28- शिवसेना पक्षप्रमुख, तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव साहेब ठाकरे के जन्मदिवस के अवसर पर तथा राज्य पर आई प्राकृतिक आपदा का दूर हो, इसके लिए माताजी मंदिर महाआरती का आयोजन शिवसेना धामणगाव रेल्वे शहर की ओर से किया गया. महाआरती के समय शहर प्रमुख नानाभाऊ देऊलकर, तहसीलप्रमुख निलेश मुंदाणे, वरिष्ठ शिवसैनिक अशोक कुचेरिया, पूर्व शहर प्रमुख गोपाल मोकलकर, उपशहर प्रमुख संतोष गावंडे, युवासेना पूर्व उपजिला प्रमुख अमोल पवार, विभाग प्रमुख रवि काटणकर, विभाग प्रमुख अतुल चौधरी, गजू भेंडे, प्रतीक ढोमणे, लोयाजी व सभी शिवसैनिक उपस्थित उपस्थित थे.

Back to top button