अमरावती

रमेश छांगाणी के जन्मदिन पर 14 दिसंबर को महाआरती

अ.भा. ब्राह्मण महासंघ का आयोजन

अमरावती/ दि.11 – अ.भा. ब्राह्मण महासंघ की ओर से रमेश छांगाणी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 14 दिसंबर को अंबादेवी मंदिर में महाआरती का आयोजन सुबह 8 बजे किया गया है. इस अवसर पर अ.भा. ब्राह्मण महासंघ के सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह अ.भा. ब्राह्मण महासंघ के आयोजक राजेश व्यास, सचिव रशिक दुबे, कार्तिक सामंदेकर, अनिल मिश्रा, विपिन मिश्रा, विकास चौधरी, समीर डोरले ने किया है.

Back to top button