अमरावती -/दि.5 वज्र के लिए अपनी हड्डियों का सहर्ष दान करने वाले महान तपस्वी, त्यागी महर्षि दधीचि की जयंती रविवार को नगर के दधीचि समाज ने बडे उत्साह से मनाई. स्थानीय धनराज लेन रंगारी गली स्थित दधिमति भवन में समाजबंधु इकट्टा हुए और महर्षि की भव्य प्रतिमा का माल्यार्पण किया. उनके जयकारें लगाये गये. जिससे संपूर्ण परिसर गूंज उठा था.
करेसिया का स्नेहिल सत्कार
दधीचि समाज का भव्य राज्यस्तरीय अधिवेशन गत सप्ताह अमरावती में हुआ. सर्वसहमति से प्रदेशाध्यक्ष पद की बागडौर अमरावती के जाने-माने उद्यमी और समाजसेवी नरेंद्र करेसिया को सौंपी गई. इस उपलक्ष्य स्थानीय समाजबंधुओं ने नरेंद्र जी करेसिया का अभिनंदन किया. करेसिया ने भी समाज के लिए सर्वतोपरि प्रयत्न करने का पुनरुच्चार किया. उन्होंने कहा कि, उनके लिए समाजबंधु सदैव वरियता में रहा हैं. समाज के लिए कुछ बेहतर करने का उनका सदैव प्रयत्न रहा हैं.
उत्साहपूर्ण उपस्थिति
दधीचि ऋषि जयंती पलक्ष्य आउयोजित कार्यक्रम में समाजबंधुओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. जिनमें सर्वश्री गोपाल बोरायडा, नंदकिशोर दायमा, कैलास तिवाडी, दिलीप हरसोडिया, मधु रिणवा, सुरेश रतावा, गोविंद दायमा, हरिश व्यास, संजय नरबान, गिरीष ओझा, सत्यनारायण रतावा, भरत ओझा, संजय डोबा, बंटी रतावा, लुणकरण ओझा, गजानन शर्मा, अक्षय भेडा, ललित व्यास, गजू तिवाडी, संजय खटोड, मनोज आसोपा, विजय व्यास, दिनेश शर्मा, पंकज बोरायडा, रामकुमार डोबा, निखिल तिवाडी, गोपाल डोबा, संतोष आसोपा, श्रीनिवास आसोपा, वसंतराव देशमुख आदि का समावेश रहा.