अमरावती

महर्षी जुनिअर कॉलेज की कक्षा 12 वीं का रिजल्ट शतप्रतिशत

अमरावती/दि.5 – महाराष्ट्र बोर्ड 12 वीं कक्षा के घोषित हुए रिजल्ट में महर्षी जुनिअर कॉलेज का परिणाम 100 प्रतिशत रहा. जिसमें रुचिरा लनके 98.67 प्रतिशत, खुशी धुत 98.50, रीतीका राठी 97.67, तनीशा राठी 97.67, ज्ञानेश्वरी उल्हे 97.50, गुंजन भुगुल 96.50, अनघा सुर्यवंशी 96.17,तनीश आचार्य 96, अभिजीत मारोटकर 95.83, मेघन कोंडे 95.67, परीक्षित राऊत 95.50, द्रिष्टी हरवानी 95.50, कुलदिप बदुकले 95.50, प्रज्वल देवुलकर 95.17, पार्थ सोमानी 95.17,अबरार अहमद तनवीर 95, संकेत वानखडे 94.67, खुशी जयस्वाल 94.33,समर्थ शर्मा 94,साक्षी वर्‍हाडे 93.50, अयुश चिखले 93.50, क्रीश दासवानी93.50, त्वरीता गुल्हाने 93.17, राम बोडदे 92.50, सानीका भुगुल 92.17, प्रणाली वर्‍हाडे 92, वीर गडलींग 91.67, नेहल जयस्वाल 91.50, अभिराज खांडे 91, शिरश मोेरखडे 91, अहमद आवेन मोहम्मद 90.83, अथर्व तेलंग 90.50 प्रतिशत ने डिस्टींक्शन के साथ सफलता हासिल की है.
सभी विद्यार्थियों का स्कूल की अध्यक्ष राधादेवी राठी, ट्रस्टी नंदकिशोर राठी, व्यवस्थापक प्रशांत राठी, स्कूल की प्राचार्या सरिता ढोेले, प्रणाली गणोरकर सहित सभी शिक्षकों ने अभिनंदन किया है.

Back to top button