महर्षी ज्युनिअर कॉलेज का नतीजा रहा शत-प्रतिशत

अमरावती /दि.5– स्थानीय महर्षी ज्युनिअर कॉलेज में कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा और महर्षी ज्युनियर कॉलेज से कक्षा 12 वीं की परीक्षा में शामिल सभी छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए अपनी शिक्षा संस्था का नाम रोशन किया.
महर्षी पब्लिक स्कूल व ज्युनिअर कॉलेज से माही झाडे ने 96 फीसद, कस्तुरी राऊत ने 90.33 फीसद, महावीब नुफ शोएब वे 90 फीसद, रिद्धी धर्माले ने 83.67 फीसद, आहाना पच्चीगर ने 83 फीसद, जान्हवी देशमुख ने 80.83 फीसद, यश बेलसरे ने 80.67 फीसद, वेदांत डेंडवने 78.50 फीसद, दक्ष चौखंडे ने 78.33 फीसद, कार्तिक सोमानी ने 77.83 फीसद, मंजिरी भैसे ने 77.67 फीसद, संस्कृति तोटे 77.33 फीसद, आदिती गव्हाणे ने 76 फीसद व शर्वरी घोगे ने 75 फीसद अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर प्राविण्यता सूची में भी स्थान हासिल किया है.
सभी सफल छात्र-छात्राओं का स्कूल की अध्यक्षा राधादेवी राठी, ट्रस्टी नंदकिशोर राठी, व्यवस्थापक प्रशांत राठी, स्कूल के प्राचार्य अभिन राज, कॉलेज की प्राचार्या प्रणाली गणोरकर सहित सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया है.