अमरावतीमहाराष्ट्र

महर्षि पब्लिक स्कूल ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

अमरावती/दि.25-महर्षि पब्लिक स्कूल की ओर से पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. श्रद्धांजलि सभा में विद्यार्थी, कर्मचारी व शिक्षक उपस्थित थे. सभा में राष्ट्रीय एकताव की भावना को बल दिया गया. छात्रों ने दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पश्चात कविता, प्रार्थना और स्मरण का संदेश दिया. मुख्याध्यापक डॉ. अबिन चेल्लापन राज ने तीव्र शोक व्यक्त किया. तथा शांतता और करूणा को सबसे ज्यादा महत्व देने वाली पीढी का निर्माण करने का महत्व बताया.

Back to top button