अमरावती

महर्षी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

प्रतिनिधि/दि.१६
अमरावती- सीबीएसई बोर्ड द्वारा ली जाने वाली कक्षा १० वीं की परीक्षा जिनके नतीजे १५ जुलाई को घोषित किए गए है. जिसमें अमरावती की महर्षी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किए जिस कारण उनकी चारो ओर प्रशंसा की जा रही है. महर्षी पब्लिक स्कूल में पढाई के अतिरिक्त बच्चों के सर्वागिण विकास हेतु पूरा ध्यान दिया जाता है. इस साल कक्षा १० वीं के सातवी बैच का परीक्षा परिणाम है जो १०० फीसदी रहा. धनश्री बोरकर ९२.६, प्राची कलसकर ९०.२, तनया बलविर, अंवती उके, लक्ष्या झांबानी, लुबींने सोनटक्के, श्रीजीत हिवसे, तरुण पाटिल इन विद्यार्थियों ने मेरीट में अपना स्थान हासिल किया है. स्कूल के प्रबंधक प्रशांत राठी , सचिव स्वाती राठी साहित प्रिसिंपल सरिता ढोले, सपना पाटिल, प्रणाली देवघरे, रिना माहूलकर, राजेश फरतोडे, सागर कनकुरे, पुष्पा मेश्राम, दिपक गुल्हाने, पवन आहूजा, संगीता अग्रवाल, प्रतिभा कुरवाडे सहित सभी शिक्षक वर्ग ने विद्यिार्थियों का अभिनंदन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button