अमरावतीविदर्भ

अयोध्या में महर्षी वाल्मिकी आश्रम व स्मारक बनाया जाए

वाल्मिकी जयंती महोत्सव समिती की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२० – अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य का शुभारंभ हो चुका है. जिसमें महर्षी वाल्मिकी का आश्रम व स्मारक भी बनाया जाए ऐसी मांग गुरुदेव महर्षी वाल्मिकी जयंती महोत्सव समिती के पदाधिकारियों ने की है. उन्होंने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दिया है. इसके अलावा  राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को व श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपालदास से भी विनती की गई है. ज्ञापन में कहा गया है कि, महर्षी वाल्मिकी ने राम के जन्म के पूर्व वाल्मिकी रामायण लिखी थी और उन्होंने प्रभू रामचंद्र का इतिहास दुनिया के सामने रखा.
गुरुदेव महर्षी वाल्मिकी के आध्यात्मिक इतिहास को देखते हुए अयोध्या में महर्षी वाल्मिकी के स्मारक का निर्माण होना चाहिए जहां पर प्रभू रामचंद्र का इतिहास सामने आता है वहां पर महर्षी वाल्मिकी का भी नाम आता है हाल ही में देश के प्रधानमंत्री के करकमलों द्वारा भूमिपूजन किया गया. मंदिर परिसर में महर्षी वाल्मिकी का भी स्मारक बनाया जाए ऐसी मांग की गई. इस समय वाल्मिकी जयंती महोत्सव समिती के उमेश ढोले, एकनाथ बावरे, प्रकाश धंदे, मीरा कोलटेके, गोपाल ढोणे, संतोष कोलटेके, गजानन वानखडे, उमेश धंदे, कैलाश खोबरखेडे, श्रीकृष्ण इंगले, शरद खेडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button