अमरावती

महर्षि वाल्मिकी जयंती मनाई

युवा स्वाभिमान पार्टी कार्यालय में आयोजन

अमरावती -दि.10 सांसद नवनीत और विधायक रवि राणा के युवा स्वाभिमान पार्टी जनसंपर्क कार्यालय में महर्षि वाल्मिकी जयंती मनाई गई. उनकी प्रतिमा का पूजन उमेश ढोणे ने किया. उपस्थित भक्तों ने भी पुष्पहार पहनाकर महर्षि वाल्मिकी का पूजन और जयजयकार किया. इस समय सर्वश्री एकनाथ वावरे, प्रकाश दंदे, अविनाश काले, राजेश दातखोरे, कैलास खोबखेडे, संतोष कोलटेके, शुभम उंबरकर, हर्षल रेवने, रवि आडोकार, अनूप खडसे, आकाश राजगूरे, आनंदराव इंगले, आनंद भोयर, उमेश दंदे, मनोज ढवले, अक्षय भलावी, राहुल फुके, बंडू देशमुख, राहुल निखाले आदि उपस्थित थे. इस समय उमेश ढोणे ने वाल्मिकी का आश्रम अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर परिसर में स्थापित करने का अनुरोध सांसद नवनीत राणा के जरिए केंद्र सरकार से किया है. इसी प्रकार सामदा काशीपुर में महर्षि वाल्मिकी मठ को ब श्रेणी का दर्जा देकर विकास में भी मंजूर करने की मांग भी उन्होंने की.

 

Back to top button