अमरावती

बडनेरा में 20 लाख का महर्षि वाल्मिकी समाज भवन

विधायक राणा की पहल, जयंती का उत्साह

अमरावती – दि.10  महर्षि वाल्मिकी जयंती पर बडनेरा में समाज भवन का भूमिपूजन विधायक रवि राणा के हस्ते संपन्न हुआ. विधायक राणा ने भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए का फंड अपने विधायक कोष से दिया है. इस समय बडी संख्या में वाल्मिकी समाज के स्त्री-पुरुष उपस्थित थे. राणा ने कहा कि, सुदर्शन समाज के लोग स्वच्छता और साफ-सफाई का कार्य प्रामाणिक रुप में करते है. लोगों को बीमारियों से दूर रखने में देखा जाये, तो सबसे ज्यादा योगदान इन्हीं का है. राणा ने कहा कि, समाज को विशेष आरक्षण कोटा निर्धारित करने और सफाई कर्मचारियों को हक के घर देने के लिए वे पाठपूरावा करेंगे. इस समय अजय जायस्वाल, नील कुमार निखार, भुरु मार्वे, संजय करीहार, नाना आमले, किशोर संगते, विजय मालिक, प्रदीप उसरे, पूनम बग्गन, प्रवीण मार्वे, मुकेश उसरे, राजू बग्गन, राम समुद्रे, सुनील कैथवास, संजय पंचारे, मंगेश चौहान, संजय मुण्डले, सुरेश पंचारे, मधुकर निंगोरे, राजू मार्वे, मुकेश संगते, संजय बडगे, सैयद इमरान आदि के साथ जगदंबा मरीमाता सेवा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Back to top button