अमरावती

अयोध्या के राममंदिर में महर्षि वाल्मिकी आश्रम की निर्मिति की जाए

निवासी उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – वाल्मिकी जयंती महोत्सव समिति की ओर से अयोध्या के राममंदिर में महर्षि वाल्मिकी आश्रम की निर्मिति करने की मांग को लेकर राज्य सरकार व्दारा केंद्र सरकार के साथ पत्राचार करने के संदर्भ में निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि, सरकारी व निजी सरकारी कार्यालयों में महर्षि वाल्मिकी जयंती मनाने के निर्देश दिये गए है. इसी तरह अब अयोध्या में साकार किये जा रहे राममंदिर में महर्षि वाल्मिकी आश्रम की भी निर्मिति की जाए, ताकि महर्षि वाल्मिकी के दिव्यज्ञान शक्ति के बारे में पूरे विश्व को पता चल सके. निवेदन सोैंपते समय महर्षि वाल्मिकी महोत्सव समिति के आयोजक उमेश ढोणे, एकनाथ वावरे, प्रकाश दंदे, कैलास खोबरखेडे, संतोष कोलटेके, मिरा कोलटेके, शोभा दंदे आदि उपस्थित थे.

Back to top button