अमरावती

महर्षी पब्लिक स्कूल के छात्र,छात्राओं का नीट, जेईई परीक्षा में सुयश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – स्थानीय महर्षी पब्लिक स्कूल की छात्र, छात्राओं ने नीट,जेईई की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. जिसमें स्कूल की छात्रा मानसी राठी ने ६५५, खुशबू भटेजा ने ६०५ अंक नीट की परीक्षा में अर्जीत कर वैद्यकीय महाविद्यालय में प्रवेश के लिए मार्ग प्रशस्त किया. उसी प्रकार ऋषभ अग्रवाल ने ९९.८४, रिक्षीत शेरेकर ने ९९.५०, रक्षित बंग ने ९९.२, मृणमयी आमटे ने ९७.४, अमेय राठी ने ९५.६, संस्कृति वाघ ने ९१.६८, समृद्धी वाघ ने ९३.९५, वसुंधरा भड ने ९०.७६ प्रतिशत अंक प्राप्त कर नीट कॉलेज में प्रवेश निश्चित किया. इन सभी छात्र,छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया. इन छात्र, छात्राओं की सफलता पर संस्था के अध्यक्ष प्रशांत राठी, स्वाती राठी व शिक्षकों ने अभिनंदन किया.

Back to top button