अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर रेल्वे में भी महासभा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

चांदूर रेल्वे/दि.3-बुद्ध गया यहां पर स्थित महाबोधि विहार पर अन्य धार्मिक लोगों का अधिकार जिसके लिए यह विहार बौध्द धर्म गुरू तथा बौद्ध धर्म के लोगों को सौंपना चाहिए. इसलिए चांदूर रेल्वे भारतीय बौद्ध महासभा और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर धम्म प्रशिक्षण अभियान की ओर से तहसीलदार को निवेदन सौंपा गया. इस समय भारतीय बौद्ध महासभा तहसील अध्यक्ष सुनील वानखेड़े, धम्म प्रशिक्षण अभियान के जिला अध्यक्ष बंडू आठवले, पूर्व नप उपाध्यक्ष सुरेश मेश्राम, प्रेमचंद अंबादे, सिद्धार्थ चिकटे, मनोज गवई, देविदास राऊत, अशोक मोटघरे, अशोक नंदेश्वर, रोशन गडलिग, विलास डोलस, अभय रामटेके, भीमशंकर चव्हाण,अमोल चतुर उपस्थित थे.

Back to top button