अमरावतीमहाराष्ट्र

9 फरवरी को कानून विषयक महाशिविर

न्यायाधीश भूषण गवई रहेंगे उपस्थित

धारणी/ दि. 14– स्थानीय जिप हाईस्कूल के मैदान पर 9 फरवरी को कानून विषयक महाशिविर का आयोजन अमरावती विधि सेवा प्राधिकरण, धारणी तहसील विधि सेवा समिति व तहसील वकील संघ के संयुक्त तत्वावधान मेें किया गया है. महाशिविर की तैयारियां जोरो शोरो से शुरू कर दी गई है. इस महाशिविर में सर्वोच्च न्यायालय नागपुर के न्यायाधीश भूषण गवई प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी आयोजकों द्बारा दी गई है.
महाधिवेशन को लेकर रविवार को महाराष्ट्र राज्यविधि सेवा प्राधिकरण मुंबई के सदस्य सचिव समीर अडकर, सहसचिव श्रीपाद देशपांडे, जिला न्यायाधीश अचलपुर के सत्यवान डोके, जिला विधि सेवा प्राधिकरण सचिव मंगला कांबले, अमरावती न्यायालय अधीक्षिका शालिनी मोरे, अचलपुर न्यायालय के सहायक अधीक्षक दत्तात्रय देशपांडे, धारणी न्यायालय के न्यायाधीश इंद्रजीत महादेव कोली व तहसीलदार प्रदीप शेवाले, आदित्य चव्हाण, गुट विकास अधिकारी जीवनलाल भिलावेकर, पुलिस निरीक्षक अशोक जाधव, धारणी न्यायालय के सहायक अधीक्षक रवींद्र ढोलवालेे, अमरावती विधि सेवा समिति के सुनील शेलके, लोकनिर्माण विभाग के धनराज भगत, सौरभ ठाकुर, अशोक मालवीय ने जिला परिषद हाईस्कूल के मैदान का मुआयना किया.

 

Back to top button