अमरावती

श्री क्षेत्र कोंडेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि समारोह आरंभ

रापनि ने की उपलब्ध कराई बससेवा की सुविधा

बडनेरा / दि. ११ -प्राचीन श्रीक्षेत्र कोंडेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ११ से १९ फरवरी दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. इसके तहत ११ से १७ फरवरी दौरान रोजाना सुबह ९ से दोपहर १२ और दोपहर २ से ५ बजे तक गुरुकुंज मोझरी के हभप श्रीराम पकडे का संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन होगा. १५ फरवरी की शाम श्रीराम चरित मानस मंडल, नई बस्ती बडनेरा द्वारा सुंदरकांड होगा. महाशिवरात्रि को प्रात: ५ बजे संस्थान द्वारा श्रीं का अभिषेक किया जाएगा. तथा दोपहर २ बजे अंजनगांव बारी से श्रीं की पालकी का आगमन, शाम को श्रीगुरुदेव सेवा मंडल द्वारा सामूहिक प्रार्थना, इसके पश्चात सपाटे व गणेश खंडार भजनी मंडल द्वारा हरिपाठ और रात ९ बजे श्रीराम पकडे का हरिकीर्तन होगा. १९ फरवरी को श्रीं के पालकी की शोभायात्रा निकलेगी. पश्चात डॉ.रमेशपंत गोडबोले का गोपाल काला कीर्तन होगा. और दोपहर को महाप्रसाद का आयोजन किया है. महाशिवरात्रि को दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने से रापनि महामंडल द्वारा बस की व्यवस्था की गई है.

Back to top button