वीरशैव रुद्रभूमि में महाशिवरात्रि महोत्सव
ढोलताशे के निनाद से हुई आनंदेश्वर महादेव की महाआरती
अमरावती/दि.3 – स्थानीय वीरशैव रुद्रभूमि में शिवभक्त पराग गनथडे व मित्र परिवार की ओर से महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया था. भुजीआप्पा मुंजाने ट्रस्ट अमरावती में आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव का उदघाटन पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व केंद्रीय अर्थ राज्यमंत्री आनंदराव अडसुल, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रकाश संगेकर, डॉ.सतीश डहाके, नितीन कदम, सुनील खराटे, शिवसेना जिला प्रमुख देवानंद भोजे, सागर देशमुख, सचीलमव युवासेना विदर्भ श्याम धाने पाटील, डॉ. महेन्द्र गुढे, पवन धाने की उपस्थिति में किया गया.
इस समय पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल ने नाम न लेते हुए विरोधियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शिवसेना का कोई भी कार्यक्रम छत्रपती शिवाजी महाराज का पूजन किये बगैर नहीं होता और विरोधियों के पास सिर्फ चुनाव आने पर महाराज को व्यासपीठ पर स्थान होता है. वहीं डॉ. सुनील देशमुख ने अपने भाषण में कहा कि मैं भाजपा में था तो कट्टर हिंदू यानि हिंदुत्व का स्त्रोत था. अब भाजपा छोड़कर मूल पार्टी में आ गया हूं.ऐसी टिप्पणी के कारण हमें टार्गेट बनाने का दुख इस समय उन्होंने व्यक्त किया.
वीरशैव रुद्रभूमि के विकास के लिए पूर्व महापौर विलास इंगोले के कामों की दखल इस समय अतिथियों ने ली. उनके प्रयासों से विकसित हुए वीरशैव रुद्रभूमि यह महाराष्ट्र में एकमात्र होने की घोषणा उत्साह के साथ विलास इंगोले ने की. इस समय भुजीआप्पा मुंजाने ट्रस्ट को 100 वर्ष पूर्ण होने निमित्त आनंद व्यक्त किया गया.
कार्यक्रम के समापन अवसर पर साबुदाना खिचड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम में समाज के कर्तबगार व्यक्तित्व प्रकाश संगेकर, डॉ. रविभूषण, विजयाचार्य महाराज, गोलू पाटील, बंटी रामटेके, शाम धाने, श्रीकांत बालटे, शिवराज पारटकर, सदानंद कुर्हे, प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे, शुभम जवंजाल, पियुशिका मोरे, तेजस्विनी बारब्दे का सत्कार किया गया. भगवान आनंदेश्वर महादेव की महाआरती रुद्रावतार ढोलताशा पथक के निनाद से संपन्न हुई.
इस अवसर पर वसंत गनथडे, विलास काले, सुधीर हजारे, अजय कल्याणकर,सुधीर कापसे,उदय गाडवे,राजेश एकघरे,नागेश उंबरकर, कमल संगेकर, लता कोल्हे, शितल गनथडे, पीयूशिका मोरे, मनाली मुले,शलाका ठाकरे,रोशन गनथडे, जितेन्द्र कल्याणकर, रमेश जुननकर,डॉ. नारायण महाजन,अशोक हेरे,पराग गनथडे, पवन धाने, अंकुश महाराज,अपूर्व रोकडे,दुर्गेश मोरे,कावले आप्पा,श्याम तिवारी,गुरुआप्पा हींगमीरे,सुधाकर धानोरकर,वीक्रांत जाधव चव्हाण,अभी कोल्हे,अभी बनारसे,अतुल पुंड,शुभम जवंजाल,श्रीकांत सावले,निलेश कदम,निखिल गाले,अभीराज येवतीकर,भारत चौधरी, आकाश करपेकर,सुनील ऊपलवार, कार्तिक गुजरे, वैभव बीजवे, प्रफुल्ल लोखंडे, अनिकेत डांगे, अक्षय बोंडे, अमोल मोहोरे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. पूर्णिमा दिवसे ने व आभार प्रदर्शन प्रा. संजय मुचलंबे ने किया.