अमरावती

भूतेश्वर महादेव मंदिर में आस्था एवं उत्साह से मनाया महाशिवरात्रि का पर्व

१५ हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद का लिया लाभ, १० क्विंटल साबुदाना खिचड़ी का वितरण

धारणी / दि.१८– धारणी के भूतेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व आस्था एवं उत्साह से मनाया गया. मंदिर में सुबह से धार्मिक कार्यक्रम आरंभ हुए. भगवान महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस अवसर पर सार्वजनिक प्रसाद का वितरण का करीब १५ हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लाभ लिया. महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए रात डेढ़ बजे आरती की गई. इसके पश्चात सुबह विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना की गई. पश्चात सुबह १० बजे से शाम ६ बजे तक साबुदाना खिचडी का वितरण किया गया. इस अवसर पर मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल उपस्थिति दर्शाई. इस समय नपं के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील चौथमल, सुमीत चौथमल, अनिल मालवीय, कालू मालवीय, प्रकाश घाडगे, गौरव मालवीय आदि उपस्थित थे. महाकाल ग्रुप में तरुण जिलवानी, सोनू गंगवानी, डब्बू सरागे, विक्की सरागे, आशीश माकोडे, रितेश मालवीय, मनिष मालविय का इस अवसर पर महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम में संयोजक ग्रामीण व धारणी शहर ने किया. इस अवसर पर राजू परिहार की ओर से जलसेवा दी गई. हनुमान भजन मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए. महाशिवरात्रि निमित्त संपूर्ण परिसर को भगवे झंडे से सजाया गया. आयोजक भूतेश्वर महाकाल मित्र मंडल, नेहरू नगर धारणी की ओर से नरेंद्र मांजरेवार, संदीप महाजन, सूरज मालवीय, सुरेंद्र बुंदले, नीरज मालवीय, सुनील महाजन, कैलास महाजन, प्रदीप झारेकर, विरू मालवीय, पवन नवसार, गोल्डी नवसार, पवन महाजन, श्याम जांबेकर, तुषार सबाने, राजा मालवीय, महेन मांजरेवार, सुरेंद्र मांजरेवार, संतोष सेमलकर, ललित राठोड, पंडित सूर्यप्रकाश मिश्रा, सोनू महाजन, देऊ मांजरेवार, बिट्टू रुद्रे, धीरज गुप्ता, वंदना जावरक, निशा रुद्रे, कुसुम मोरे, विनिता बुलबुले आदि ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button