अमरावती
कुर्हा के शिवमंदिर में कल से महाशिवरात्रि महोत्सव
कुर्हा / दि. ११ –धामणगांव रेल्वे मार्ग पर स्थित प्राचीन शिवमंदिर में १२ से १९ फरवरी दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. १२ फरवरी को सुबह ७ बजे शिव मंदिर में महापूजा, अभिषेक तथा कलश स्थापना ओमप्रकाश भैया द्वारा की जाएगी. सुबह ७.३० बजे से अखंड हरिनाम, वीणा प्रारंभ और रोजाना सुबह ९ से ११ व दोपहर ३ से ५ बजे तक ज्ञानेश्वरी पारायण हभप नहाटे महाराज करेंगे. शाम को हरिपाठ होगा. १८ फरवरी को हभप ढोरे महाराज का कीर्तन रात ८ से १० बजे तक आयोजित किया है. १९ फरवरी को उद्धव महाराज ठोंबरे का कीर्तन, ज्ञानेश्वरी पारायण, व वसंत नहाटे महाराज का प्रबोधन कार्यक्रम होगा. १८ को भगवान शिव की महापूजा, दुग्धाभिषेक भैय्या परिवार द्वारा किया जाएगा.