अमरावतीमुख्य समाचार

धुमधाम व भक्तिभाव के साथ मनी महाशिवरात्री

सभी शिवालयों में उमडी भाविक श्रद्धालुओं की भीड

* गडगडेश्वर, तपोनेश्वर व कोंडेश्वर सहित सभी मंदिर सजे
अमरावती/दि.1– आज शहर सहित जिले के सभी शिवालयों एवं मंदिरों में भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह प्रसंग यानि महाशिवरात्री के पर्व को बडे हर्षोल्लास धूमधाम व भक्तिभाव के साथ मनाया गया. इस पर्व के चलते सभी शिवालयों को मंदिरों में स्थित भगवान भोलेनाथ के विवाह शिवलिंग को आकर्षक तरीके से सजाया गया. साथ ही मंदिरों मेंं भी बडे ही शानदार तरीके से रोशनाई व साजसज्जा की गई. जहां पर पूरा दिन भजन कीर्तन सहित विभिन्न धार्मिक आयोजनों का सिलसिला चलता रहा. कई मंदिरों में कल शाम से ही धार्मिक आयोजनों की शुरुआत करते हुए शिवमहापुराण के पाठ का प्रारंभ किया गया. वहीं आज मंगलवार 1 मार्च की सुबह से ही सभी शिवालयों व मंदिरों में भाविक श्रद्धालूओं की अच्छी खासी भीडभाड उमडनी शुरु हो गई.
बता दें कि, अमरावती शहर एवं आसपास स्थित गडगडेश्वर, कोंडेश्वर व तपोनेश्वर मंदिर सहित महादेवखोरी परिसर की पहाडियों में स्थित शिवमंदिर में प्रतिवर्ष महाशिवरात्री पर्व पर भाविक श्रद्धालूओं की अच्छी खासी भीडभाड उमडती है. इसके साथ ही कई भाविक श्रद्धालू बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने हेतू महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित श्री क्षेत्र सालबर्डी भी जाते है. इसके साथ ही शहर सहित जिले में कई स्थानों से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करने हेतु कांवड यात्रा भी निकाली जाती है. किंतु विगत दो वर्षों से महशिवरात्री पर्व पर कोविड की महामारी का साया मंडरा रहा था और धार्मिक आयोजनों पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाये गये थे. लेकिन इस वर्ष कोविड संक्रमण का असर और प्रभाव काफी हद तक घट गया है. ऐसे में प्रतिबंधों को अब काफी हद तक शिथिल कर दिया गया है. जिसके चलते दो वर्ष के अंतराल पश्चात महाशिवरात्री पर्व पर एक बार फिर पहले की तरह सभी शिवालयों व मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के भक्तों की भीड उमडी और सभी मंदिरों में ‘बम भोले’ तथा ‘हर हर महादेव’ की गूंज सुनाई दी. दो वर्ष के अंतराल पश्चात कोंडेश्वर, गडगडेश्वर व तपोनेश्वर मंदिर में भाविक श्रद्धालूओं ने महाशिवरात्री पर्व पर देवाधिदेव महादेव के दर्शन किये. साथ ही शहर के मसानगंज सहित अन्य कई इलाकों से कांवड यात्रा भी निकाली गई. जिसमें कई श्रद्धालू एवं उत्साही युवाओं ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button