अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री भोलेश्वर धाम में महाशिवरात्रि महोत्सव आरंभ

9 मार्च तक जारी रहेंगे कार्यक्रम

* संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन
* महोत्सव का लाभ लेने का विलास इंगोले ने किया आह्वान
अमरावती/दि.4– महाजनपुरी गेट, जुनी टाकसाल स्थित श्री भोलेश्वर मंदिर संस्थान में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री भोलेश्वर धाम में 2 मार्च से आगामी 9 मार्च तक संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए है. भक्तों ने सभी कार्यक्रमों का लाभ लेने का आह्वान श्री भोलेश्वर महादेव मंदिर के मार्गदर्शक विलास इंगोले ने किया है. शनिवार 2 मार्च को सुबह श्री का रुद्र अभिषेक व आरती की गई. पश्चात श्री शिवमहापुराण कलश व तीर्थस्थापना हुई.

हभप नागेश महाराज आगलावे की अमृत वाणी में 2 से 8 मार्च तक दोपहर 1 से 4 बजे तक संगीतमय शिवमहापुराण कथा श्रवण का लाभ भक्त उठाएंगे. शनिवार 9 मार्च को काला कीर्तन होगा. पश्चात दोपहर 12 बजे श्री भोलेश्वर महादेव की महाआरती होगी. महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया है. उक्त सभी कार्यक्रम का लाभ लेने का अनुरोध मार्गदर्शक विलास इंगोले, श्री शिवमहापुराण महोत्सव आयोजन समिति के आशीष पुरोहित, विकास गायकवाड, राजू पिंजरकर, अभिषेक गुजरे, रोहित वानखडे, मंदिर व्यवस्थापक जगदिश पतंगराय, विशेष अतिथि शेखर जैन, व्यवस्थापक समिति के रवि पारवे, संतोष रावेकर, लोकेश पेटकर, नरेश उचाडे, सोनू गुजर, पंकज गडकरी, ऋषिकेश गाढवे, रौनक कपूर, अमित शिंगणे आदि ने किया है.

Related Articles

Back to top button