अमरावतीमहाराष्ट्र

2 से 9 मार्च तक महाशिवरात्री उत्सव

प्रसिध्द कथा वाचक आचार्य अनिरुध्ददासजी महाराज नागपुर की होगी कथा

श्री नागेश्वर महादेव संस्थान धामंत्री के विश्वस्तों ने दी जानकारी
अमरावती/दि.26– धामंत्री स्थित प्राचीन नागेश्वर जोतीर्लींग महादेव संस्था में महाशिवरात्री के अवसर पर भव्य शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसी तरह 2 मार्च से 9 मार्च से हर रोज दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक प्रसिध्द कथावाचक आचार्य अनिरुध्ददासजी महाराज(नागपुर) के मुखारवृंद से शिवमहापुराण कथा का वाचन किया जाएगा. इसी तरह कार्यक्रम के प्रारंभ दिन में 1 मार्च की सुबह 8 बजे कौंडण्यपूर से धामंत्री तक भव्य कलश व पालखी पूजन,यात्रा निकाली जाएगी. इस आशय की जानकारी स्थानीय मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान धामंत्री स्थित प्राचीन नागेश्वर जोतीर्लींग महादेव संस्थान के अध्यक्ष कैलाश पनपालीया व अन्य ने दी.

पत्रवार्ता में जानकारी देते हुए पनपालीया ने बताया गया कि कुर्‍हा से कौंडण्यपुर रोड पर मार्डा (जहांगीरपूर) फाटे से 8 किमी की दुरी पर उत्तर दिशा में नागपूर महामार्ग पर तिवसा के समीप वरखेड से मार्ग से 6 किमी. पर श्री नागेश्वर महादेव संस्थान धामंत्री गांव स्थित है. जहां प्राचीन व भगवत गीता में उल्लेख किए गए तथा पौराणिक काल में धामंत्री के रुप में इसे उल्लेखित महादेव के शिवलींग के साथ एक हेमाडपंथी स्वरुप में खरप के पत्थरों से निर्माण किया गया यह पुरातन मंदिर है. मंदिर में बारिकी से नक्काशी काम किया गया है. यह मंदिर त्रिवेणी संगम स्थित वर्धा नदी के किनारे रहने से पुराने काल में कैलास टेकडी धामंत्री के रुप मैं पहचाना जाना जाता था. इस मंदिर में पाषण कला कलाकृती से परिपूर्ण है. मंदिर में महाशिवरात्री के अवसर पर लाखों की संख्या में भक्त पुराने समय से आते रहे है. इस वर्ष महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर प्राचीन नागेश्वर जोतीर्लींग महादेव संस्था में माघ कृष्ण षष्ठी 2 मार्च से 9 मार्च से हर रोज दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक प्रसिध्द कथावाचक आचार्य अनिरुध्ददासजी महाराज (नागपुर) के मुखारवृंद से भव्य शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसी तरह कार्यक्रम के एक दिन पूर्व 1 मार्च की सुबह 8 बजे कौंडण्यपूर से धामंत्री तक भव्य कलश व पालखी पूजन,यात्रा निकाली जाएगी. इस कलश यात्रा मे विदर्भ की गंगा नदी कही जाने वाली वर्धा नदी का जल भर कर शंभू महादेव के भव्य शिवलींग पर जलापर्ण किया जाएगा.2 से 9 मार्च तक चलते वाले महाशिवमहापुराण कथा के दौरान भगवान शिव के कई अवतारों का वर्णन किया जाएगा. 9 मार्च को रुद्राभिषेक हवन व शिवपुराण ग्रंथ पूजन एवं काला किर्तन 10 बजे से 1 बजे तक चलेगा. दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद का वितरण होगा. आयोजन को सफल बनाने का आवाहन मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाशकुमार पनपालिया, रविन्द्र भोयर, विजय करडे, धीरज चांडक, रमेशराव राऊत, निलेश टवलारे, अनुप जयस्वाल, अभय कलंबे, तुषार फाले, सोपान करडे, मुकेश पवार, संजय टेकाडे आदि ने पत्रवार्ता के माध्यम से किया है.

Related Articles

Back to top button