अमरावती/दि.2 – नरसिंह सरस्वती नगर यहां शिवरात्री के उपलक्ष्य में महाशिवरात्री उत्सव का आयोजन नगरसेविका सुमती ढोके के मार्गदर्शन में किया गया था. जिसमें शिवरात्री पर्व की पूर्व संध्या पर शिवमंदिर में संदीपपाल महाराज का समाज प्रबोधन पर किर्तन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जिले की सांसद नवनीत राणा ने समाज प्रबोधन किर्तन पर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कुछ लोग समाज में संभ्रम निर्माण करने का कार्य कर रहे हैं.
यह उडानपुल पर छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतला विवाद मेें दिख रहा है, जो आदर्श समाज के युवकों में निर्माण होना चाहिए राजकारणी लोग अपना स्वार्थ साध रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में समाज ने आगे आकर उन्हें सबक सिखाना चाहिए. प्रभाग की कर्तव्यदक्ष नगरसेविका सुमती ढोके व्दारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है. वे सर्वसाामन्यों के हितों के लिए संघर्ष कर रही है आज भी वह कवेलू के घर में रह रही है. वे एक आदर्श लोकप्रतिनिधि है इसकी जानकारी सभी को रहनी चाहिए ऐसा आवाहन भी इस समय उन्होंने किया. तीन दिवसीय महाशिवरात्री पर्व के आयोजन पर नगरसेविका सुमती ढोके की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.