अमरावतीमहाराष्ट्र

सहज योग ध्यान केन्द्र का महाशिवरात्रि महोत्सव

निर्मल धाम में सुंदर आयोजन

* 10 हजार से अधिक लोगों का सहभाग
अमरावती/दि. 3-परमपूज्य माताजी निर्मलादेवी प्रणित सहजयोग ध्यान केन्द्र ध्यान केन्द्र में रविवार को श्री महाशिवरात्रि पूजा महोत्सव का विदर्भस्तरीय आयोजन किया गया. अमरावती और नागपुर संभाग के प्रत्येक तहसील से 10 हजार से अधिक सहज योगी, साधक सहभागी हुुए.
कार्यक्रम में अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे, विधायक रवि राणा के बडे भाई सुनील राणा, गोसेवा ट्रस्ट के सचिव दीपक मंत्री और अन्य मान्यवर उपस्थित थे. सुनील राणा के हस्ते निर्मलधाम सहजयोग केन्द्र क े प्रवेशद्बार का लोकार्पण किया गया.
माताजी निर्मला देवी की प्रेरणा से 5 मई 1970 से मानव परिवर्तन हेतु सहज योग ध्यान आध्यात्मिक गतिविधियां प्रारंभ की गई. आज महाराष्ट्र में 1300 और देशभर में 3 हजार से अधिक ध्यान केन्द्र कार्यरत है. नि:शुल्क सहज योग सिखलाया जाता है. लाखों परिवारों में इससे भावनात्मक संतुलन आया हैं. जीवन में आमूलाग्र परिवर्तन हुआ है.

* शिव भजन और आरती
महाशिवरात्रि पूजा महोत्सव में सहज योग ध्यान साधना, शिवजी के भजन, शिवजी के 108 नाम, परमपूज्य माताजी का शिवतत्व पर प्रवचन और शिवजी की आरती इस प्रकार भक्तिमय समारोह रहा. संपूर्ण विश्व में प्रेम और क्षमता का तत्व लाने के लिए सामूहिक प्रार्थना सहज योग परिवार द्बारा की गई.

 

 

Back to top button