अमरावतीमहाराष्ट्र

अचलपुर में 1 सितंबर को महास्वास्थ शिविर

विधायक कडू ने प्रशासन को दिए अच्छे नियोजन के निर्देश

* हजारों ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
अमरावती/दि.23– अचलपुर के विधायक बच्चू कडू ने आगामी 1 सितंबर को आयोजित महास्वास्थ शिविर की तैयांरिया आपस में तालमेल रख और अच्छे से करने के निर्देश प्रशासन को दिए. आज जिलाधिकारी कार्यालय के महसूल भवन में आयोजित पूर्व तैयारी बैठक में कडू बोल रहे थे. इस समय कलेक्टर सौरभ कटियार, आरडीसी अनिल भटकर, जिलाशल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, अचलपुर के एसडीओ बलवंत अलखराव, दर्यापुर के एसडीओ राजेश्वर हांडे और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

सभी टेस्ट होगी निशुल्क
महा स्वास्थ शिविर में बालरोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदयरोग, कर्करोग, मुत्रपिंड बिमारियां, पेशाब से जुडी बीमारियां सभी के लिए आवश्यक जांच और मशवरा निशुल्क दिया जाएगा. मुंबई या अन्य अस्पतालों में आगे के उपचार की भी शिविरार्थियों के लिए सुविधा और खर्च उपलब्ध होगा.
पानी और स्वच्छता का रखें ध्यान
बच्चू कडू ने कहा कि शिविर से सामान्य अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल और तहसील स्तर के अस्पतालों का भार कम होगा. एक ही जगह सभी स्वास्थ सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने शिविर के लिए पानी, स्वच्छता, यातायात सेवा, उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

Back to top button