अमरावतीमहाराष्ट्र

धूमधाम से मनाई महात्मा बसवेश्वर की 139 वीं जयंती

श्री मृगेंद्र स्वामी मठ में आयोजन

अमरावती/दि.3-अंबागेट स्थित श्री मृगेंद्र स्वामी मठ में महात्मा बसवेश्वर की 139वीं जयंती भव्य शोभायात्रा, स्वास्थ्य जांच शिविर तथा विविध आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाई गई. सुबह 8 बजे एकोरामाध्य स्वामी और महात्मा बसवेश्वर महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ो समाज बंधुओ की विविध प्रकार की जांच की गई. पश्चात पालकी के साथ भव्य दिव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में वारकरी दिंडी, ट्रैक्टर में एकोरामाध्या स्वामी के साथ-साथ महात्मा बसवेश्वर महाराज की मूर्ति और रेनुकाचार्य स्वामी की पट्टिका भी सजाई थी.
शोभायात्रा में शामिल पुरुषों ने सफेद खादी के कपड़े और जय बसवा शब्द छपे सफेद अप्पा टोपी पहनी थी. महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा कर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई. लिंगायत बंधुओं ने भव्य आतिशबाजी, ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजे के साथ नारे लगाए. परकोट क्षेत्र के अंबागेट, सीताराम बिल्डिंग, बुधवारा, नीलकंठ मंडल, बजरंग चौक, भाजीबाजार से दहीसाथ, बसवेश्वर चौक होते हुए इंद्रभुवन चौक से निकली शोभायत्रा का मृगेंद्र मठ में समापन किया गया.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके, पूर्व महापौर विलास इंगोले, बसवेश्वर समिति के अध्यक्ष डॉ. रविकांत कोल्हे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, दुर्वांकुर अस्पताल के संचालक डॉ. सतीश डहाके, किरण पातूरकर, अरुण पडोले, प्रवीण हरमकर, दत्तात्रय फिस्के, विनोद डोंगरे, किशोर कुर्‍हेकर, सदानंद आप्पा कुर्‍हे, संजय आप्पा गव्हाने,निलेश आप्पा धाके,शैलेश आप्पा मिसे, संजय आप्पा मुचलंबे, प्रवीण आप्पा चाकोते राजू आप्पा हेरे, रमेश आप्पा मेंडसे, पराग गणथडे, मनोहर आप्पा कापसे, कैलाश आप्पा गिलोरकर, रमेश आप्पा जुननकर, बालेश आप्पा गाढवे, आशीष गव्हाने, मोरेश्वर आजने, उदय चाकोते समेत सैकड़ों लिंगायत समाज बंधु उपस्थित थे.

Back to top button