विद्यापीठ में महात्मा बसवेश्वर की जयंती मनाई

अमरावती/दि.10– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में महात्मा बसवेश्वर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते व प्रभारी प्र-कुलगुरू डॉ. वैशाली गुडधे ने महात्मा बसवेश्वर की प्रतिमा का ेपूजन कर माल्यार्पण किया और विद्यापीठ की ओर से अभिवादन किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर ने महात्मा बसवेश्वर की जीवनी पर प्रकाश डाला.