नीलकंठ विद्या मंदिर में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई
अमरावती/दि.05– श्री नीलकंठ व्यायाम प्रसारक मंडल द्बारा संचालित नीलकंठ प्राथमिक विद्या मंदिर में 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला की मुख्याध्यापक पूनम येवतिकर ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में कविता कुमरे, वैशाली चांदुरकर, दुर्गा मुले उपस्थित थे. अतिथियों के हाथों महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का पूजन व मार्ल्यापण किया गया. कक्षा तीसरी से सातवी के विद्यार्थियों ने आंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिन पर आधारित समर्पक गीत प्रस्तुत किया. अतिथि कविता कुमरे व वैशाली चांदुरकर ने इस अवसर पर गीत प्रस्तुत किया. दुर्गा मुले ने सरल शब्दों में लाल बहादुर शास्त्री बाबत जानकारी दी. मुख्याध्यापिका पुनम येवतीकर ने इस अवसर पर मार्गदर्शन किया. संचालन व आभार प्रदर्शन शाला की शिक्षिका सुषमा वानखडे ने किया. कक्षा पहली से सातवी के सभी शिक्षकों की मौजूदगी में व सहयोग से कार्यक्रम का समापन हुआ.