अमरावती

महात्मा गांधी ने दिया दुनिया को प्रेम व शांति का संदेश

पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

* पोदार उत्सव का किया समारोहपूर्वक शुभारंभ
अमरावती/दि.15 – पूरी दुनिया में केवल 3 लोगों द्बारा लिखित किताबे सबसे अधिक पढी जाती है. जिनमें मार्टीन लूथर किंग व नेल्सन मंडेला सहित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का समावेश है. इस बात से वैश्विक स्तर पर महात्मा गांधी के प्रभाव को समझा जा सकता है. जिन्होंने पूरी दुनिया को प्रेम, सम्मान व अहिंसा का संदेश दिया. अंत: हम सभी को चाहिए कि, हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उनके द्बारा दिए गए संदेश के महत्व को समझे. इस आशय का प्रतिपादन पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर द्बारा किया गया.
स्थानीय कठोरा रोड स्थित पोदार इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘पोदार उत्सव’ का कल मंगलवार 14 फरवरी से संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर इस आयोजन का शुभारंभ करते हुए पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर ने उपरोक्त विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर पोदार इंटरनेशनल स्कूल की ओर से प्राचार्य सुधीर महाजन द्बारा पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को महात्मा गांधी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया. इसी को अपने वक्तव्य का मुख्य केंद्रबिंदू बनाते हुए पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, पोदार इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापकों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी शामिल थे और इस स्कूल की स्थापना गांधीजी के समकालीन गांधीवादी विचारको द्बारा की गई थी. साथ ही गत रोज वैलेंटाइन डे रहने के चलते पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, वैलेंटाइन डे को प्रेम दिवस के तौर पर मनाया जाता है और गांधीजी ने हम सभी को प्रेम का संदेश दिया है. अत: हम सभी ने आज महात्मा गांधी की यादों के साथ वैलेंटाइन डे मनाना चाहिए. पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्बारा किए गए इस आवाहन को उपस्थित अतिथियो, संस्था के पदाधिकारियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिला और सभी ने इस आवाहन का तालियों की गडगडाहट के साथ स्वागत किया.
इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, हम भारतीयों द्बारा अपने राष्ट्रनायकों के महत्व को हमेशा ही बेहद कम आंका जाता है. इस प्रवृत्ति का शिकार हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी हुए है. यहीं वजह है कि, इन दिनों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर काफी भद्दे चिटकुले सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाते है. जो किसी भी लिहाज से योग्य नहीं है. अत: इस प्रवृत्ति को निश्चित तौर पर बदलना होगा.
उद्घाटन के साथ ‘साउंड ऑफ म्यूझिक’ की थिम पर आयोजित 4 दिवसीय पोदार उत्सव का प्रारंभ हुआ. जिसके तहत उद्घाटन सत्र में कक्षा 5 वीं व 6 वीं के विद्यार्थियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जीवनचरित्र को दर्शाया. साथ ही इस समय गीत-संगीत से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तूत किए गए. इससे पहले स्कूल के प्राचार्य सुधीर महाजन ने अपने प्रास्तावित संबोधन में शाला द्बारा साल भर चलाए जाने वाले उपक्रमों के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी. प्राचार्य सुधीर महाजन के नेतृत्व में आयोजित पोदार उत्सव को सफल बनाने हेतु उपप्राचार्य अर्चना देशपांडे, मिनाश्री मिश्रा, वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी प्रज्ञा दर्जी, डॉ. आशिष फुले, मनीष देशमुख, डॉ. आशिष भेटालू, शक्ति स्वरुप गुप्ता, सोनाली गवई, विजेता वानखडे, अपर्णा शेलके, प्रणव डांगे, अपाला डांगे, वैभवी बोंडे, सागर घोगरे व पूजा भोंगडे सहित स्कूल के सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्बारा महत प्रयास किए जा रहे थे.

Related Articles

Back to top button