प्रतिनिधि/दि.१६ अमरावती – शहर के मध्यस्थल जयस्तंभ चौक पर स्थित महात्मा गांधी मार्केट का महावीर प्लाझा (दवा बाजार) की ओर रहनेवाला एक हिस्सा बीती रात ढहकर गिर गया. जिसके चलते इस तीन मंजिला इमारत के एक हिस्से में रहनेवाली १० दूकाने और ५ ऑफिस पूरी तरह से ध्वस्त हो गये है और इन प्रतिष्ठानोें के संचालकोें का ढाई करोड से भी अधिक रूपयों का नुकसान हुआ है. शहर के मध्यस्थल रहनेवाले ५६ वर्ष पुराने महात्मा गांधी मार्केट का यह हिस्सा रात करीब २.४५ बजे पूरी तरह से ढह गया. इस समय यहां पर दो चौकीदार ड्यूटी पर तैनात थे, जो इस क्षतिग्रस्त इमारत के मलबे में दब गये. पश्चात इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मनपा के दमकल दस्ते ने तुरंत ही जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हटाते हुए इन दोनों चौकीदारों को सुरक्षित बाहर निकाला. पश्चात उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. जहां अब इन दोनों चौकीदारों का स्वास्थ खतरे से बाहर बताया गया है. बता दें कि, शहर के मध्यस्थल जयस्तंभ चौक पर वर्ष १९६४ में ५३ व्यवसायियों की एक सोसायटी का गठन कर महात्मा गांधी मार्केट का निर्माण किया गया था. इस तीन मंजिला इमारत की हर मंजील पर ३५-३५ गाले है और यहां पर कुल १०५ व्यापारिक प्रतिष्ठान व कार्यालय है. बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात जयस्तंभ चौक से दवा बाजार की ओर जानेवाले रास्ते पर स्थित महात्मा गांधी मार्केट का एल आकारवाला हिस्सा अचानक ढह गया और इस हिस्से की तीनों मंजिले भरभराकर गिर पडी. जिसके चलते इस हिस्से में रहनेवाली १० दुकाने व ५ ऑफिस ऐसे कुल १५ व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है. जानकारी के मुताबिक इस हिस्से में मनोज त्रिकोटी द्वारा संचालित किये जानेवाले विजय इलेक्ट्रॉन्निस नामक दूकान निचली, पहली व दूसरी ऐसी तीनों मंजीलों पर थी. निचली मंजील पर रहनेवाली यह दूकान और उपर की दो मंजिलों पर स्थित इस दूकान के गोदाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गये. इसी तरह निचली मंजील की दूकान क्रमांक १ व २ में स्थित रमेश पींजानी के भारत हैण्डलूम, दुकान नं. ४ में स्थित संतोषकुमार गोयनका के दुर्गा साडी सेंटर, दुकान नं. ५ में स्थित प्रमोद सिरवानी के सिरवानी सेल्स को पहली मंजील पर दुकान क्रमांक २ अशोक सेल्स (सुधीर भाराणी), दुकान क्रमांक ३ प्रकाश टे्नसटाईल एजेंसी (मनोज अडवानी), दुकान क्रमांक ४ पींजानी इंशुरन्स (पींजानी सन्स) व दुकान क्रमांक ५ वी.एस. क्रिएशन्स (जगदीशभाई) तथा दूसरी मंजील पर दूकान क्रमांक २ सतीश ट्रेडर्स (सतीश गोयनका), दुकान क्रमांक ३ एड. दिनेश नागवानी, दुकान क्रमांक ४ सियाराम टे्नसटाईल (ओम लालवानी) व दुकान क्रमांक ५ वी.एस. क्रिएशन्स (जगदीश भाई) ये सभी दूकानें व कार्यालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है. इसके साथ ही निचली मंजील पर स्थित दूकान क्रमांक ६ श्यामलाल भगवानदास का शटर टूट गया है और एक दीवार क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं पहली मंजील पर स्थित दुकान क्रमांक ३४ सिरवानी सेल्स का एक हिस्सा और दूसरी मंजील पर स्थित दुकान क्रमांक ६ हिंद क्रिएशन (जतीन लालवानी) का एक हिस्सा इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ है. इस हादसे के चलते महात्मा गांधी मार्केट सहित दवाबाजार की ओर जानेवाली सडक पर मार्केट के क्षतिग्रस्त हिस्से का मलबा बिखरा पडा है. साथ ही गुरूवार की सुबह से ही यहां पर स्थानीय व्यापारियों सहित शहर के अनेक लोगोें की भारी भीडभाड लग गयी.
सुचना मिलते ही दमकल दस्ता आया हरकत में जानकारी के मुताबिक बिती रात २.३० बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति ने अग्निशमन विभाग को महात्मा गांधी मार्केट का एक हिस्सा ढह जाने की सूचना दी. जिसके तुरंत बाद दमकल विभाग के अधिक्षक पंधरे के मार्गदर्शन में उपकेंद्र प्रमुख सैय्यद अन्वर, फायरमैन उताणे, भगत, राठोड, तायडे, गौरव दंदे, गोविंद घुले, मोहन वानखडे, मकवाने, वाहन चालक नितिन इंगोले, निलेश आजने, राजू शेंडे, संजय चव्हाण, शोएब खान, आपातकालीन कर्मचारी विपुल कुरील, शेख तौसीफ व शुभम सोनटक्के घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पर महात्मा गांधी मार्केट की इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह से ढहा हुआ दिखाई दिया. इस समय पता चला कि, इस क्षतिग्रस्त इमारत के मलबे में दो लोग दबे हुए है. यह बात ध्यान में आते ही यहां पर तुरंत ही बचाव कार्य शुरू किया गया और २० मिनट बाद पहले व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला गया. वहीं दूसरे व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए ढाई घंटे की मशक्कत करनी पडी. इन दोनों लोगोें को जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. जहां पर उनकी स्थिति इस समय खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इसके साथ ही मनपा के सहायक आयुक्त गणेश वानखडे तथा झोन क्रमांक २ के उपअभियंता सुहास चव्हाण ने भी गुरूवार की सुबह मौके पर पहुंचकर महात्मा गांधी मार्केट परिसर का मुआयना किया.
ये प्रतिष्ठान हुए पुरी तरह जमींदोज निचली मंजील
दुकान क्र. १ विजय इलेक्ट्रॉन्निस (मनोज त्रिकोटी)
दुकान क्र. २ भारत हैण्डलूम (रमेश पींजानी)
दुकान क्र. ३ भारत हैण्डलूम (रमेश पींजानी)
दुकान क्र. ४ दुर्गा साडी सेंटर (संतोषकुमार गोयनका)
दुकान क्र. ५ सिरवानी सेल्स को.(प्रमोद सिरवानी)
दुकान क्र. ६ श्यामलाल भगवानदास (अंशत: क्षतिग्रस्त, शटर व एक दीवार का नुकसान)