अमरावती

विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय में मनाई महात्मा गांधी पुण्यतिथि

अभिवादन कर दी भावपूर्ण आदराजंलि

अमरावती प्रतिनिधि/दि.30 – स्थानीय पत्रकार कॉलोनी स्थित विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय व विद्याभारती प्री-प्रायमरी तथा इंग्लिश स्कूल मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक एस.बी. राजपुत के हस्ते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया गया व उन्हें भावपूर्ण आदराजंलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर मुख्याध्यापक एस.बी. राजपुत ने अपने भाषण में महात्मा गांधी के राष्ट्र के प्रति समर्पित कार्यो का उल्लेख किया, तथा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डी.जी. चवरे एवं एस.एम. मोहोड ने भी माहत्मा गांधी के प्रति अपने विचार प्रकट किए. इस समय विद्यालय के पर्यवेक्षक एस.जे. सोनपरोते, इंग्लिश मीडियम की मुख्याध्यापिका गौपाल, वरिष्ठ शिक्षक एस.आर. दीक्षित, आर.पी. टवले, एस.एस. यादव, श्रीकांत कडू, सचिन मालवे, पी.जे. उभालकर, अजय यादव, ए.टी. अढाऊ , एच.पी. कुरलकर, राजेश ठाकुर, धर्मेश शर्मा, लवेश नरेटे, सावरा मैडम, साऊरकर मैडम, कोल्टकर मैडम, टापरे मैडम, इखार मैडम, निंबाडकर मैडम, मेन मैडम, पाली मैडम, गुप्ता मैडम, पडवार मैडम उपस्थित थे.

Back to top button