अमरावती

तक्षशिला में महात्मा गांधी पुण्यतिथि मनाई गई.

अमरावती प्रतिनिधि/दि.30 – आज 30 जनवरी को तक्षशिला महाविद्यालय अमरावती में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि हुतात्मा दिन के रुप में मनाई गई. महात्मा गांधी के जीवन पर प्रा.राव ने प्रकाश डाला. किस तरह महात्मा गांधी ने अहिंसा के माध्यम से सत्याग्रह को हथियार मानकर देश को स्वातंत्र दिलवाया. इस अवसर पर दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव प्रा.पीआरएस राव व प्राचार्य डॉ.पडवाल मल्लू तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग व कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button