अमरावती

मनपा में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मनायी

अमरावती/दि.११- स्थानीय मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में रविवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर माल्यापर्ण का आयोजन किया गया. महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर महापौर चेतन गावंडे के हाथों माल्यापर्ण किया गया. इस अवसर पर उपमहापौर कुसूम साहु, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता बबलू शेखावत, गटनेता चेतन पवार, विधि समिति उपसभापति वंदना मडघे, पार्षद विलास इंगोले, पार्षद विलास इंगोले, पार्षद सुनिता भेले, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, राजू भेले, सुरेश रतावा, श्रीकांत गिरी आदि मौजूद थे. इसके बात चित्रा चौक में महात्मा ज्योतिबा फुले के पुतले पर माल्यापर्ण किया गया.

Back to top button