अमरावती/दि. १४– तत्कालीन काल में विषम स्थितियों पर मात कर महात्मा ज्योतिबा फुले ने अनिष्ट प्रथा-परंपरा बंद करने का काम किया. महिलाओं को शिक्षा का महत्व बताया. और समाज को नई दिशा दी. इसके साथही डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर ने देश को सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया. महात्मा फुले-डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के विचार को अपनाने सभी ने सामूहिक प्रयास करना यही सही मायने में समय की जरूरत है, यह बात विधायक सुलभा खोडके ने कही.क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले व डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रही थी. बुधवार को शेगाव – रहाटगाव मार्ग परिसर स्थित अनुराधा कॉलोनी-गुणवंत वाडी में आयोजित भीम उत्सव पर्व कार्यक्रम में अमरावती जिला महिला सहकारी बँक संचालिका-मंदाकिनी बागडे, पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले,सुलभा अडकणे,एड. मनीष शिरसाट उपस्थित थे. हाल ही में विधायक खोडके का गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड की ओर से प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया. तथा अमरावती-अकोला महामार्ग के विश्वविक्रम में सहभागिता के लिए हर्ष व्यक्त किया गया तथा भीम उत्सव पर्व आयोजन समिती की ओर से उनका शॉल-पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. तथा मान्यवरों के हाथों एड. मनीष शिरसाट, कैलास पवार, संतोष गवली का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन आशा मेश्राम ने किया. आभार वंदना कोकाटे ने माना. कार्यक्रम में २०२३ भीम उत्सव पर्व आयोजन समिती के सभी सदस्य व पदाधिकारी,धम्म उपासक व उपासिका तथा अनुराधा कॉलोनी-गुणवंत वाडी के नागरिक प्रमुखता से उपस्थित थे.