महात्मा फुले व डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई
श्री अंबादेवी संस्थान ग्रंथालय में अभिवादन कार्यक्रम

अमरावती/दि.16-श्री अंबादेवी संस्थान ग्रंथालय में शुक्रवार 11 अप्रैल को क्रांतिसूर्य महात्मा फुले की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर संस्थान के सचिव रवींद्र कर्वे तथा ग्रंथालय अध्यक्ष सुरेंद्र बुरंगे, दीपा खांडेकर, संत साहित्य अध्ययन केंद्र के संयोजक लोहे, हभप मुले महाराज, प्रा. विश्राम बापट, प्रा.श्यामबाबा नीचत महाराज, वैभव अनासाने उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान रवींद्र कर्वे ने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के जीवन कार्य पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन ग्रंथपाल रोहिणी पंडित ने किया. इस समय सहायक ग्रंथपाल वीणा बोके, लिपिक सुजाता साखरकर, नारायणराव, तृप्ती जोशी, राजेंद्र माहोरकर उपस्थित थे.
भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब को किया अभिवादन
श्री अंबादेवी संस्थान ग्रंथालय में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर संस्थान के सचिव डॉ. जयंत पांढरीकर, ग्रंथालय अध्यक्ष सुरेंद्र बुरंगे, ग्रंथालय सचिव दीपा खांडेकर की उपस्थित रही. डॉ. पांढरीकर ने डॉ. बाबासाहेब के जीवन कार्यों के बारे में जानकारी दी. तथा महामानव को विनम्र अभिवादन किया. इस समय ग्रंथपाल डॉ. रोहिणी पंडित, वीणा बोके, सुजाता साखरकर, नारायणराव, तृप्ती जोशी, प्रदीप अंदूरकर, प्रवीण डांगे, माहोरकर, स्पर्धा परीक्षा अध्ययन कक्ष के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.