अमरावती

डॉ. मोनाली सोणवणे को महात्मा फुले व सावित्री फुले प्रतिमा भेंट

विद्या बहू उद्देशीय शिक्षण संस्था का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – स्थानीय अंबापेठ स्थित साई अस्पताल का हाल ही में उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर विद्या बहू उद्देशीय शिक्षण संस्था अध्यक्ष संजय वर्‍हेकर व क्रांति ज्योति बिग्रेड कृषक आघाडी के जिलाध्यक्ष प्रभाकर वानखडे के हस्ते डॉ. मोनाली भूषण सोणवणे को महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्री फुले की प्रतिमा भेंट देकर उनका सत्कार किया गया. इस समय डॉ. मोनाली सोणवणे ने कहा कि, स्त्री शिक्षा की प्रणेता सावित्रीबाई फुले की वजह से मैं उच्च शिक्षा प्राप्त कि है और जनता की सेवा कर रही हूं. विद्या बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था के इस अभिनव उपक्रम की डॉ. भूषण सोणवणे ने प्रशंसा की.

Back to top button