
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – मेलघाट के अतिदुर्गम क्षेत्र की इंडियान बैंक शाखा जारिदा के कर्मचारियों की हलगर्जी के चलते किसानों को फसल कर्ज माफी योजना से वंचित रहना पड रहा है. जिसको लेकर जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा गया.
जिलाधिकारी से तत्काल मामले की जांच कर किसानों को न्याय देने की मांग की गई. इस अवसर पर राहुल येवले, नरेंद्र टाले, गजेंद्र अलोकार, विनोद धिकार, संदीप मुंडे, साबुलाल बेठेकर उपस्थित थे.