अमरावती

महात्मा फुले ने समाज की विषमता नष्ट की : विधायक प्रविण पोटे

जगह-जगह पर आयोजित अभिवादन कार्यक्रम में शिरकत की

अमरावती/ दि.11-सोमवार को जगह-जगह पर आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में शिरकत कर विधायक प्रविण पोटे व्दारा क्रांतिसूर्य को अभिवादन किया गया. स्थानीय पीआर पोेटे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एडं मेनेजमेंट, राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक प्रविण पोटे बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा को हारार्पण कर विधायक प्रविण पोेटे ने कहा कि, महात्मा ज्योतिबा फुले यह सामाजिक कार्यकर्ता, विचारवंत, समाजसुधारक व लेखक थे.
वे स्त्री शिक्षा के प्रणेता है, उन्होंने लडकियों के लिए पहली स्कूल शुरु की. सत्यशोधक समाज के माध्यम से समाज की विषमता नष्ट कर समाज के प्रत्येक घटक तक शिक्षा पहुंचाने का कार्य किया. उनकी कार्यो से सभी प्रेरणा ले यह अपील भी उन्होंने की. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले, सभी विभाग प्रमुख, अकेडमिक डिन डॉ. गोपालकृष्ण दलवी, प्रा. संदीप जाधव, प्रा. प्रशांत ठोबंरे व छात्र बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के एन.एस.एस. प्रमुख श्रीधर मेंढे ने किया. उसी प्रकार शहर के चित्रा चौक स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले प्रतिमा पर भी विधायक प्रविण पोटे के हस्ते हारार्पण किया गया. इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, जयंत डेहनकर, तुषार भारतीय व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button