महात्मा फुले जयंती राष्ट्रीय उत्सव के तौर पर मनाई जाए
प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड व फुले-शाहु-आंबेडकरी संस्था की मांग
अमरावती/ दि.2 – राष्ट्रपिता महात्मा फुले की जयंती 11 अप्रैल को मनाई जाती है. जिसमें उनकी जयंती राष्ट्रीय उत्सव के रुप में मनाई जाए ऐसी मांग उपेक्षित समाज के अध्यक्ष प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड ने की है. प्रा. बनसोड ने शासन से प्रेस विज्ञप्ती के माध्यम से मांग की है. जिसमें उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को महात्मा फुले की जयंती राष्ट्रीय उत्सव के रुप में मनाकर सार्वजिक अवकाश की घोषणा करे.
महात्मा फुले ने 200 वर्ष पूर्व जाति भेद व समानता के लिए प्रयास किए थे. जिसमें उनकी जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए ऐसी मांग उपेक्षित समाज के कार्याध्यक्ष श्रीकृष्ण माहोरे, सचिव प्रकाश खंडारे, इंजी. सुभाष गोहत्रे, उत्तमराव भैसने, सुभाष शिंदे, राम गुल्हाने, ज्ञानेश्वर कुर्वे, मिलिंद वाघाले, राजकुमार खैरे, जयश्री ठाकुर सहित फुले, शाहु, आंबेडकरी संस्थाओं व संगठनाओं व्दारा की गई.