अमरावती

केशरबाई शिक्षण शास्त्र महाविद्यालय में महात्मा फुले स्मृति दिन

अक्षरवेल भित्तीपत्रक का मान्यवरों के हाथों विमोचन

अचलपुर/दि.1 – स्थानीय केशरबाई शिक्षण शास्त्र महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले का 131 वां स्मृति दिन उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य मंगेश शेंडे ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में प्राध्यापक दिनेश अघम, प्राध्यापक विजय पंचभैय्ये, प्राध्यापिका वैदही मडघे, प्राध्यापिका स्नेहलता पांडे, ग्रंथपाल वंदना हिरुलकर उपस्थित थे.
सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा का पूजन कर दीप प्रज्वलन किया गया उसके पश्चात अतिथियोें का स्वागत किया गया. इस अवसर पर अतिथियों के हस्ते अक्षरवेल भित्तिपत्रक का विमोचन किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष मंगेश शेंडे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन निकिता धर्माले ने किया तथा प्रास्ताविक वर्षा जारी ने रखा व आभार शिवाणी सोलव ने माना. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व प्राध्यापिका, विद्यार्थी बडी संख्या मेें उपस्थित थे. ऐसी जानकारी महाविद्यालय के प्रसिद्धी प्रमुख मयूर संजय लहाने ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी.

Related Articles

Back to top button